"New Draconian Rules of Banking must be banished

Signatures:
  0 (Goal: 50)

Petitioning: New gov. Banking rules is very bad

Petitioner: New draconian rules of Banking must be banished started on June 12, 2017

भक्त भी इस message को ज़रूर पढ़े आप का हृदय हचमचा जाएगा आप रो पड़ेंगे और कोसेंगे ये सरकार को ।

उस गरीब रिक्शा चालक ने पाई पाई जोड़कर बैंक में खाता खुलवाया है। बड़े जतन से ₹2000 खाते में जमा करे है। एक साल आठ महीने बाद आज उसकी लड़की को लड़के वाले देखने आ रहे हैं । उस गरीब को पूरी उम्मीद है कि उन्हें उसकी संस्कारी बिटिया जरूर पसन्द आयेगी। "लड़के वालों के स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। अच्छे से अच्छा नाश्ता लाऊंगा,लड़के वालों को उपहार भी दूंगा,पैसे मैनें बचा रखे हैं इस दिन के लिए,वो कब काम आएंगे,पूरे दो हजार रुपए हैं और कुछ ब्याज भी तो मिलेगा बीस महीने का" यही सोचते-सोचते एक धावक की भांति वह चला जा रहा था। उसकी बूढ़ी आंखों ने दूर से ही 'स्टेट बैंक आफ इण्डिया' का बोर्ड देख लिया था। आज गजब की फुर्ती थी उसके पैरों में । वह जल्दी से भीतर दाखिल हुआ,तुरन्त विड्राल फार्म भरकर लाईन में लग गया। आज उसे अपने साक्षर होने पर सबसे ज्यादा गर्व हो रहा था। किसी की मान-मनौव्वल जो नहीं करनी पड़ी फार्म भरवाने के लिए। "आज समय बडा़ कीमती है,घर जाते वक्त पान भी ले जाएगा मेहमानों के लिए"
उसकी तंद्रा टूटी जब कैशियर ने पासबुक देने के लिए आवाज लगायी ।उसने लपक कर फार्म और पासबुक उस छोटी सी खिड़की में प्रविष्ट करा दिए और इन्तजार करने लगा रुपए या यूं कह लें अपनी बेटी के सुनहरे दिन हाथ में आने का।
"आपके खाते में जमा रकम शून्य है,पैसे जमा कराइए नहीं तो खाता बन्द हो जाएगा"-क्लर्क की ये आवाज उसने भी सुनी पर वो पलट कर लाईन में अपने पीछे वाले व्यक्ति को देखने लगा कि शायद ये कथन उसके लिए कहा गया है,क्योंकि उसके अपने खाते में तो पूरे दो हजार रूपए जमा हैं ।
"मैं आप ही से कह रहा हूं रामस्वरूप जी,आपके खाते में चौदह रुपए पिचहत्तर नये पैसे हैं "
सुनकर वो ऐसे स्तब्ध था मानो किसी ने पिघला हुआ कांच डाल दिया हो उसके कान में, "ऐसा कैसे हो सकता है बाबू जी,आप ठीक से देखिए पूरे दो हजार रूपए हैं मेरे खाते में"
इस बार क्लर्क थोडा़ मुखर हुआ, बोला-" आप दुरुस्त फरमा रहे हैं पर सरकार ने नियम बदल दिए हैं । अब आपको खाते में न्यूनतम जमाराशि ₹ 5000 रखनी होगी नहीं तो दण्डस्वरूप आपके खाते से प्रतिमाह 100 रुपए की राशि काट ली जाएगी ।आपके साथ यही हुआ है रामस्वरूप जी! न्यूनतम राशि न होने से आपके खाते से भी प्रतिमाह 100 रूपया इस प्रकार 20 महीने में 2000 रुपए की कटौती की गयी है ,ये "अच्छे दिनों"की शुरूआत है रामस्वरूप जी"-कहकर क्लर्क उसके पीछे खड़े ग्राहक को पुकारने लगा।
संञाशून्य उस गरीब को भीड़ ने कब लाईन के बाहर फेंक दिया उसे पता ही नहीं चला। वह निरीह प्रजा का प्रतिनिधि बन बैंक के बाहर बैठा आसमान की अोर ताकते हुए अच्छे दिनों के संदर्भ तलाशने की कोशिश कर रहा है।
*i_am_against_New_Banking_Rules !* *Its_My_Hard_Earn_Money !*