Continental कार्बन फ़ैक्टरी लाल कुआँ ग़ाज़ियाबाद

Signatures:
  0 (Goal: 200)

Petitioning: Continental Carbon factory Ghaziabad

Petitioner: Govind yadav started on October 6, 2015

मैं गोविंद यादव निवासी M १३४, सेक्टर १२, प्रताप विहार ग़ाज़ियाबाद कॉंटिनेंटल फ़ैक्टरी लाल कुआँ ग़ाज़ियाबादके को बन्द करने के लिए पटिशन दायर करनाचाहता हूँ ।

१. क्योंकि उसकी वजह से हमारे यहाँ एवम् आसपास के छेत्रो मैं इतना प्रदूषणहोता है कि अगर हम १ महीने भी अपने पंखों को साफ़ ना करें तो वो काले काले दिखने लगते हैं ।

२. अगर हम घर के फ़र्श पर बिना चप्पल के चलें गो वो भी काले काले हो जाते हैं ।

३. इसी फ़ैक्टरी के प्रदूषण की वजह से पानी भी पीने योग्य नहीं है ।

अतः मेरा माननीय न्यायाधीश महोदय से विनम्र निवेदन है की जल्द जल्द से इस मामले मैं उचित कार्यवाही करने की कृपा करें.