उत्तर प्रदेश मे कानून बना मजाक

Signatures:
  1 (Goal: 200)

Petitioning: justice for kidnap rustam singh

Petitioner: Mulayam Singh started on November 18, 2015

उत्तर प्रदेश मे कानून बना मजाक

उत्तर प्रदेश मे कानून बना मजाक - अपहृत रुस्तम सिंह को बरामद
करने के बजाय अपहरणकर्ताओं को बचाने मे जुटी आगरा पुलिस उत्तर प्रदेश में
कानून का राज है या गुंडा राज है इस बात की तस्वीर हर रोज अखबारों की
सुर्खियों में दिख जाती है। प्रदेश में अपहरणकर्ताओं, चोर, लुटेरों,
हत्यारों का बोलबाला है। पुलिस के सामने हत्यारे वारदात को अंजाम देकर
निकल जाते हैं पुलिस मामले की छानबीन ही करती रह जाती है। पुलिस आरोपियों
को पकडऩे की बजाय फरियादी पीड़ितों पर ही अपना गुस्सा उतारती है। इंसाफ के
लिए बार-बार थाने के चक्कर लगाने वाले फरियादियों पर ही पुलिस झूठा केस
दर्ज कर उनसे पैसे एंठती रहती है और उन्हें परेशान करती रहती है। ऐसी ही
दर्दभरी दास्तां उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना एत्मादपुर की है ।
जहां बड़े भाई सोहन सिंह ने अपने ही छोटे भाई रुस्तम सिंह का अपने
साथियों के साथ 2.5 वर्ष पूर्व अपहरण करवा लिया। इस घटना के दर्ज होने के
बाद आज तक रुस्तम सिंह का पुलिस पता नहीं लगा सकी है।सोहन सिंह ने जिला
अस्पताल आगरा से फर्जी मेडिकल बनबाकर न्याय के लिए लड़ रहे लोगो के खिलाफ
ही (भतीजे मुलायम सिंह व उसके परिवार पर डकैती , तमंचो से हमला करने और
अंग भंग करने की धाराओ के तीन झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए है) | सोहन सिंह
ने जिला अस्पताल आगरा से फर्जी मेडिकल बनबाकर तीन झूठे मुकदमे दर्ज करवा
दिए है पुलिस ने इन मुकदमो के झूठा होने की सूचनाये उपलब्ध करवाई है
लेकिन इसके बाद भी सोहन सिंह और उसके साथियो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही
नहीं की जा रही है और ना ही अपहृत रुस्तम सिंह को बरामद किया जा रहा है |
आज तक जिस व्यक्ति ने अपहृत रुस्तम सिंह को खोजने या रुस्तम सिंह के केस
की पैरवी करने की या अपहृत रुस्तम सिंह के परिवार की मदद करने की कोशिश
की है उसको ही सोहन सिंह और आगरा पुलिस ने प्रताड़ित किया है |रुस्तम सिंह
के चचेरे भतीजे ने रुस्तम सिंह को अपहरण करने के लिए सोहन सिंह के खिलाफ
शिकायत की तो सोहन सिंह ने उसके परिवार के खिलाफ ही झूठे मुकदमे दर्ज
करवा दिए पुलिस प्रशाशन से गुहार लगाने पर पुलिस ने कोई कार्युवाही नहीं
की और वर्तमान मे मा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली मे गुहार लगाने
पर सी बी सी आई डी जाँच प्रारम्भ होने पर सी बी सी आई डी भी अपहरणकर्ताओं
को बचाने के लिए सोहन सिंह के इसारो पर कार्य कर रही है तथा उलटा मुलायम
सिंह के ऊपर ही झूठे आरोप लगा रही है कि (1) मुलायम सिंह का सोहन सिंह से
जमीनी बिबाद चल रहा है (२) सोहन सिंह का अपहरण होने वाला था धोके से
रुस्तम सिंह का अपहरण हो गया (3) मुलायम सिंह का चाल चलन सही नहीं है
जिसके कारण मुलायम सिंह अपहृत रुस्तम सिंह के केस की पैरवी कर रहा है
|हमारी न्याय व्यवस्था कहती है कि अपराधियो के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और
कमजोर पीडितो की मदद करनी चाहिए , क्या मुलायम सिंह ने रुस्तम सिंह के
अपहरणकर्ताओं के खिलाफ आवाज उठाकर गुनाह किया है ,जब समाज मे कोई अप्रिय
घटना घट जाती है तब मीडिआ प्रमुखता से समाज के ऊपर उंगली उठाती है समाज
मे से कोई अपराधियो के खिलाफ आवाज उठाता तो अपराधियो की हिम्मत नहीं होती
| मैने (मुलायम सिंह )अपराधियो के खिलाफ आवाज उठायी है जिसकी वजह से मेरे
(मुलायम सिंह) व मेरे परिवार का उत्पीड़न हो रहा है अपहृत का परिवार भी डर
के मारे मेरे परिवार के समर्थन मे बयान नहीं दे रहा है और नाही मीडिआ इस
प्रकरण को उठा रही है | अपहरणकर्ता सोहन सिंह आदि के आगे पुलिस प्रशाशन
नतमस्तक हो गया है आगे देखना है कि इस प्रकरण मे रुस्तम सिंह के
अपहरणकर्ताओ को सजा मिलेगी या नहीं , रुस्तम सिंह के अपहरण का खुलासा
होगा या नहीं और अपराधियो के खिलाफ आवाज उठाने वाले मुलायम सिंह के
परिवार को झूठे मुकदमो से कब छुटकारा मिलेगा |आप सभी से निवेदन है इसको
ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और यदि कोई इस प्रकरण मे मदद कर सकता है या
अपराधियो को सजा दिलवाना चाहता तो अपना सहयोग देने की कृपा करे |मुलायम
सिंह ,164/1 nagla haweli ,dayal bagh,agra-282005 आर टी आई एक्टिविस्ट
mobile- 9528103932, Email Id- mulayamsingh044@gmail.com