क्या इस देश का संविधान दोबारा लिखा जाना चाहिये ?

Signatures:
  0 (Goal: 500,000)

Petitioning: देश के संविधान पर जनमत संग्रह

Petitioner: Naresh Kumar started on April 20, 2017

क्या इस देश का संविधान दोबारा लिखा जाना चाहिये ?

भारतीय संविधान इस देश की सेना को असहाय ओर बेबस बनाता है आज देश के जो हालात हैं, उनमें विघटनकारी शक्तियो की छटपटाहट देखते ही बन रही है. उन्होंने कहा कि वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलने में भी संकट की स्थिति बन जाती है सियासी दल नारेबाजी का पूरा मामला दरकिनार कर एक-दूसरे को राष्ट्रविरोधी साबित करने की होड़ में शामिल हो गए हैं. हर रोज कोई न कोई नेता विवादस्पद बयान देते हैं.जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों के मुद्दे को लेकर जहां एक ओर राजनीतिक गलियारे में काफी उठा-पटक मची हुई हैं वहीं इस बीच एक शहीद की पत्नी का दर्द भी सामने आया है. सियाचिन में बर्फ के कफन में 6 दिन जिंदा रहने वाले जांबाज सैनिक लांस नायक हनुमनथप्पा की पत्नी महादेवी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह देश विरोधी नारे न लगाएं और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल न होने हों.